Sandeep Lamichhane:Story of Nepal's first cricketer to play in Indian premie League वनइंडिया हिंदी

Sandeep Lamichhane:Story of Nepal's first cricketer to play in Indian premie League वनइंडिया हिंदी

Nepal leg-spinner Sandeep Lamichhane, the country’s most recognized cricketer. Lamichhane is the only player from Nepal to have played in the IPL. Sandeep Lamichhane was born on 2 August 2000 in Aruchaur, Syangja, Nepal. During his childhood, he considered Sachin Tendulkar and Shane Warne as his cricketing idols. Then he moved to Chitwan district and started training at Chitwan Cricket Academy which is run by former captain Raju Khadka.
संदीप लामिछाने, नेपाल का एकमात्र क्रिकेटर जिन्होंने दुनिया भर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. संदीप लामिछाने की गेंद के आगे दुनिया के बड़े से बड़े बल्लेबाज फंस चुके हैं और इस युवा गेंदबाज ने अपनी फिरकी की बदौलत सभी का ध्यान अपनी ओर बांटा. संदीप लामिछाने के कारण आज नेपाल क्रिकेट की चर्चा होती है. और एसोसिएट देशों में इस टीम ने अच्छा प्रदर्शन भी किया है. हो सकता है आने वाले समय में आप नेपाल को एशिया कप में भी खेलते हुए देखेंगे. पर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर संदीप लामिछाने ने अपनी टीम के लिए बहुत कुछ किया है. ठीक वैसे ही जैसे राशिद खान ने अफगानिस्तान के लिए किया. 2 अगस्त 2000 के साल में इस खिलाड़ी का जन्म नेपाल के आरूचौर में हुआ था.
#SandeepLamichhane #Nepal #IPL

Sandeep Lamichhane, Sandeep Lamichhane biography, Sandeep Lamichhane cricket