Ahead of IPL 2020 edition, where Dhoni will once again lead Chennai Super Kings (CSK), former cricketer-turned-expert Sanjay Manjrekar revealed what the 39-year-old told him regarding his international future during Virat Kohli’s wedding. Manjrekar said on the Cricket Connected Show on Star Sports, "During Virat Kohli’s wedding, I had a little corner time with him and he said that as long as I am beating the fastest sprinter in the team, I am going to consider myself fit enough to be playing international cricket or playing high-level cricket."
एमएस धोनी संन्यास कब लेंगे? ये सवाल हर किसी के जहन में है. धोनी पिछले विश्वकप के बाद से टीम इंडिया से दूर हैं. और आए दिन कोई न कोई पूर्व क्रिकेटर धोनी के संन्यास को लेकर बयान देते फिरते हैं. हालाँकि, इसका हकीकत से कोई लेना देना नहीं रहता है. बावजूद इसके चर्चा में तो धोनी हमेशा ही रहते हैं. अब पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने खुलासा किया कि महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें कहा था कि जब तक वह टीम में सबसे तेज दौड़ने वाले खिलाड़ी को पछाड़ते रहेंगे, तब तक वह खुद को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए फिट समझेंगे.
#SanjayManjrekar #MSDhoni #WorldCup