Bollywood choreographer Saroj Khan passes away due to massive cardiac arrest. Bollywood choreographer Saroj Khan died of a cardiac arrest at the age of 71 on Thursday night. She was admitted to Mumbai’s Guru Nanak Hospital last month after she complained of trouble in breathing.
बॉलीवुड को एक और बड़ा झटका लगा है। मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का गुरूवार देर रात को निधन हो गया। देर रात कार्डियक अरेस्ट के चलते मुंबई में निधन हो गया। सरोज खान पिछले कुछ दिनों से बीमार थीं। 20 जून को ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद उन्हें बांद्रा के गुरु नानक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन रात करीब 1 बजकर 52 मिनट पर कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनकी मौत हो गई।
#SarojKhan #SarojKhanDeath #Mumbai