Sawan has started from Monday and today is also the first Monday, in which case today becomes special. To prevent the corona infection, the world famous Shravani Mela has not been held in Deoghar this year. But in the world famous Baba Baidyanath temple, priests offered prayers till 5.45 am. This time live streaming of Puja archana has started from Baidyanath temple of Devghar. Which was broadcast live online.
सोमवार से सावन की शुरुआत हो चुकी है और आज पहली सोमवारी भी है ऐसे में आज का दिन खास हो जाता है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देवघर में इस साल विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला नहीं लगा है. लेकिन विश्व प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ के मंदिर में पुजारियों ने सुबह 5.45 बजे तक पूजा अर्चना की गई. इस बार देवघर के बैद्यनाथ मंदिर से पूजा अर्चना की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू हो गई है. जिसका सीधा प्रसारण ऑनलाइन किया गया.
#Sawan2020 #BaidyanathTemple #oneindiahindi