The month of Sawan has started… In the Sawan, shouts of Kanvadis and Shiva devotees were heard all around, but the increasing cases of coronavirus has changed the picture here this time. Kashi Vishwanath temple used to have streets of Kashi for Jalabhishek, but this time, Kandav Yatra is banned. In such a situation, the team of kanvadi is absent. At the same time, many temples in Varanasi have been closed for a month as a precautionary measure.
सावन का महीना शुरु हो चुका है…सावन में चारों तरफ कांवड़ियों और शिव भक्तों का जयकारा सुनाई देता था, लेकिन कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों ने इस बार यहां की तस्वीर बदल दी है। काशी विश्वनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए काशी की गलियां पटी रहती थीं लेकिन इस बार कांवड़ यात्रा पर रोक है। ऐसे में कांवड़ियों की टोली नदारद है। वहीं वाराणसी के कई मंदिरों को एहतियातन एक महीने के लिए बंद कर दिया गया है।
#SawanSomwar2020 #SawanSomwar