All educational institutions including school colleges are closed till 31 August due to Corona virus. Board examinations in many states had to be canceled due to Corona virus. The new session in schools usually starts in March to April, but this time due to Corona virus, there has been a lot of loss in the education sector. Now governments are considering opening schools and colleges from September.
कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में 31 अगस्त तक स्कूल कॉलेज सहित सभी एजूकेशनल इंस्टीट्यूट बंद हैं. कोरोना वायरस की वजह से कई राज्यों में बोर्ड परीक्षाओं को भी रद्द करना पड़ा. स्कूलों में नए सेशन की शुरुआत आमतौर पर मार्च से अप्रैल में हो जाती है लेकिन इस बार कोरोना वायरस की वजह से शिक्षा के क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ है. अब सरकारें सितंबर से स्कूल और कॉलेज को खोलने का विचार कर रही हैं.
#Coronavirus #School #College