After a long wait, Shivraj Singh Chauhan’s cabinet in Madhya Pradesh expanded on Thursday. But among the new ministers, Jyotiraditya Scindia, who has left the Congress and joined BJP, has a lot of influence. Among the 28 ministers who took oath in the Shivraj cabinet, 9 MLAs of the Scindia camp are included. Tulsi Silavat and Govind Singh are already ministers. In this way, 11 former pro-Scindia MLAs have been made ministers.
लंबे इंतजार के बाद मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट का गुरुवार को विस्तार हो गया. लेकिन नए मंत्रियों में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थकों का अच्छा खासा दबदबा है. शिवराज मंत्रिमंडल में शपथ लेने वाले 28 मंत्रियों में सिंधिया खेमे के 9 विधायक शामिल हैं. तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह पहले से ही मंत्री हैं। इस तरह, सिंधिया-समर्थक 11 पूर्व विधायको को मंत्री बनाया गया है.
#ShivrajCabinet #JyotiradityaScindia #oneindiahindi