मसाबा मसाबा… नेटफ्लिक्स पर हाल ही में रिलीज एक सीरीज, जिसके बहाने फिर सवाल उठाया गया है कि आखिर इंडियन सोसायटी में एक सिंगल मदर को आज भी एक्सेप्ट क्यों नहीं किया जाता…. क्यों उनकी जिंदगी को और जिंदगियों से अलग कर देखा जाता है…. किस तरह समाज ही उस मां और बच्चे के लिए चुनौतियां पैदा कर देता है… जानने के लिए देखिए ‘पत्रिका’ के खास शो ‘आधी दुनिया, पूरी बात विद तसनीम खान’ का 13th Episode- Single Mother से समाज को एतराज क्यों?