Prime Minister Narendra Modi addressed the grand finale of the world’s largest online hackathon. During this, PM Modi highlighted the merits of the new education policy. PM said that in the last century we have given the best scientists to the world. But it is 21st century and in order to play our effective role in this fast changing world, we also have to change ourselves and with this thinking, the ecosystem needed for innovation, research, design, development in the country is rapidly being prepared. is. There is a lot of emphasis on quality education
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे बड़े ऑनलाइन हैकथॉन के ग्रैंड फिनाले को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने नई शिक्षा नीति की खूबियां गिनाईं. पीएम ने कहा कि बीती सदी में हमने दुनिया को बेहतरीन वैज्ञानिक दिए हैं. लेकिन 21वीं सदी है और तेजी से बदलती हुई दुनिया में भारत को अपनी वो प्रभावी भूमिका निभाने के लिए हमें खुद को भी बदलना होगा और इसी सोच के साथ देश में इनोवेशन, रिसर्च, डिजाइन, डिवेलपमेंट के लिए जरूरी इकोसिस्टम तेजी से तैयार किया जा रहा है. क्वालिटी एजुकेशन पर बहुत ज्यादा जोर दिया जा रहा है
#SmartIndiaHackathon2020 #PMModi #oneindiahindi