Actor Sonu Sood, who became the messiah for the migrant laborers during the lockdown, is constantly helping the needy. Sonu Sood has now emerged as the messiah of the students after the migrants. Sonu Sood has put forth his hand to help the students appearing in the IIT and NEET exams. He has offered to help all those students in case the dates of JEE-NEET exams are not postponed.
लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा बने एक्टर सोनू सूद लगातार जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. सोनू सूद प्रवासियों के बाद अब स्टूडेंट्स के मसीहा बनकर सामने आए हैं। सोनू सूद ने आईआईटी और नीट की परीक्षा में भाग ले रहे छात्रों की मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है। उन्होंने जेईई-नीट एग्जाम्स की डेट्स पोस्टपॉन न होने की दशा में उन सभी छात्रों की मदद करने की पेशकश की है।
#SonuSood #JEENEETExam2020 #ProtestAgaintJEENEETExam