Bollywood actor Sonu Sood has been helping migrant workers reach their respective villages in UP, Bihar, Jharkhand, Assam, Uttarakhand and various other states of India amid the coronavirus pandemic. Apart from arranging transport facilities for distressed citizens during lockdown.
कोरोना वायरस के बाद जब देशव्यापी लॉकडाउन लगा तो देश के अलग-अलग राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जिसके बाद उनके लिए मसीहा की तरह बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद आए। सोनू सूद इस महामारी के दौर में अभी तक दिन रात प्रवासियों की मदद कर रहे हैं। जिसके बाद से उन्होंने लोगों के दिलों में अपनी एक खास जगह बना ली है। एक प्रवासी मजदूर ने अपने गृहनगर में अभिनेता के नाम से दुकान खोली है।
#SonuSood #SonuSoodShop #MigrantWorker