BCCI president Sourav Ganguly, who is known as ‘Dada’ among his fans, Today celebrates his 48th birthday. Dada is regarded as one of the best Indian captain. Under Ganguly, several match winners like Yuvraj Singh, Zaheer Khan, Harbhajan Singh, Ashish Nehra, Virendra Sehwag made their debuts for India. Ganguly, also known as “The Prince of Kolkata”, also led to India to many famous victories. Under him, India won the 2002 NatWest series and gave a tough fight to Steve Waugh’s Australia in Australia in the 2003-04 Border Gavaskar series. Dada is regarded as one of India’s most successful captains and one of the greatest ODI batsmen of all time.
भारतीय क्रिकेट इतिहास में अगर किसी कप्तान ने सही मायनों में कप्तान कहलाने का सही उदाहरण दिया है. वो सौरव गांगुली हैं. वो सौरव गांगुली जिन्होंने फिक्सिंग के डंक में जूझ रही टीम इंडिया को संभाला. युवा खिलाड़ियों की एक फ़ौज के साथ विश्व फतह करने की ओर बढे. सौरव गांगुली शायद बल्लेबाज से कहीं ज्यादा कप्तान थे. उन्हें पता था कि कौन सा खिलाड़ी क्या कर सकता है और उनमें क्या काबिलियत है? सौरव गांगुली ने कई खिलाड़ियों के करियर को संवारा और उसे मौका दिया. और जब यही खिलाड़ी अनुभवी हुए तो 2011 क्रिकेट विश्वकप जीतकर इतिहास रच दिया. भारत को विदेशों में गांगुली ने ही जीतना सिखाया था. वो अग्रेशन, वो जूनून और वो टैलेंट, दादा की बात ही अलग थी.
#SouravGanguly #TeamIndia #Dada