Stuart Broad is certain he has the form, fitness and hunger to continue bowling England to victory for years to come after celebrating his 500th Test wicket in the series win over the West Indies. Coming back into the side 1-0 behind, he claimed 16 wickets at 10.93, delivering some of the most consistently challenging spells of his 13-year career and inspiring Joe Root’s side to a 2-1 turnaround. At 34, Broad’s numbers are getting better and better and he insists he has everything else he needs to keep it that way.
स्टुअर्ट ब्रॉड ने विंडीज के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम को सीरीज ही जीता दी. पहले टेस्ट मैच में बाहर बैठने के बाद अगले दो टेस्ट मैचों में अपनी गेंदबाजी से कहर बरपा दिया. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज में जो दोनों टीमों के बीच डिफ़रेंस रहा वो बेन स्टोक्स और स्टुअर्ट ब्रॉड थे. दूसरे टेस्ट मैच में बेन स्टोक्स ने ऑलराउंड प्रदर्शन कर इंग्लैंड को मैच जीता दिया. हालांकि, उस मुकाबले में ब्रॉड ने भी 6 विकेट लेकर शानदार गेंदबाजी की थी. पर बेन स्टोक्स का प्रदर्शन सबसे बेस्ट था. और जब तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेला गया तो ब्रॉड ने मुकाबला एकतरफा कर दिया. 10 विकेट चटकाकर उन्होंने टीम को सीरीज ही जीता दी.
#ENGvsWI #StuartBroad #Manchester