England veteran Stuart Broad on Tuesday became the latest bowler to enter the 500 wickets club in Test cricket during the ongoing match against West Indies at Old Trafford. Stuart Broad is the second England bowler after James Anderson and the 7th overall in the overall list of highest wicket takers, which is led by Sri Lankan legend Muttiah Muralitharan with 800 scalps.
इंग्लैंड के इस दिग्गज गेंदबाज ने स्टुअर्ट ब्रॉड अभी तक अपने टेस्ट करियर में कुल 501 विकेट लिए हैं, जिसमें से उन्होंने घर के बाहर मात्र 180 विकेट ही अपने नाम किये हैं।जबकि घर में ब्रॉड 321 विकेट चटका चुके हैं। मतलब घर के बाहर इस खिलाड़ी ने मात्र 35.92 प्रतिशत ही विकेट हासिल किये हैं।इसके अलावा अगर घर में इस खिलाड़ी की गेंदबाजी औसत की बात करें तो वह 25.91 की है, जबकि घर से बाहर इस खिलाड़ी की औसत बढ़कर 31.58 हो जाती है।
#StuartBroad StuartBroad500 #ENGvsWI