Suresh Raina start Practice with Mohammed Shami and Piyush Chawla, Watch Video. Indian cricketers in Suresh Raina, Mohammed Shami, and Piyush Chawla engaged in the same. While international cricket came to the fore ten days ago as England and West Indies battled in a thrilling Test match in Southampton it remains on a standstill in India.
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच से क्रिकेट और खिलाड़ियों की मैदान पर वापसी हो गई है। अब बीसीसीआइ भी दुबई में आइपीएल कराने की तैयारियों में जुटी है। ऐसे में क्रिकेटर भी प्रैक्टिस का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। जहां जाते हैं वहां मौका मिलते ही प्रैक्टिस करने में जुट जाते हैं। ऐसा ही नजारा अमरोहा में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के फार्म हाउस पर देखने को मिला।
#SureshRaina #MohammedShami #PiyushChawla