A press conference was jointly organized in Patna by former Union Minister Yeswant Sinha and former MP Arun Kumar. During this, Yashwant Sinha said that the Indian Subalog Party will lay the foundation stone of Film City on August 3 in Sultanganj, a religious town named after late film actor Sushant Singh Rajput, a symbol of Bihari identity. The location has been selected for this.
पटना में पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा और पूर्व सांसद अरुण कुमार द्वारा संयुक्त रूप से एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान यशवंत सिन्हा ने कहा कि बिहारी अस्मिता के प्रतीक दिवंगत फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर बिहार की धर्म नगरी सुल्तानगंज में आगामी 3 अगस्त को भारतीय सबलोग पार्टी फिल्म सिटी का शिलान्यास करेंगी। इसके लिए स्थान का चयन कर लिया गया है।
#SushantSinghRajput #Bihar #YashwantSinha