The former Indian skipper MS Dhoni, who had planned this for almost two years but could not take the final call because of brand endorsements, had already readied himself for the next innings. Dhoni had made up his mind in January when the Board of Control for Cricket in India (BCCI) announced the men’s contract for 2019-20 and dropped him. Also, Sushant Singh Rajput death disturbed MS Dhoni and forced him to announce retirement.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एमएस धोनी टूट गए थे. एमएस धोनी के संन्यास लेने की वजह क्या सुशांत सिंह राजपूत ही थे? क्या सुशांत की मौत की वजह से सदमे में धोनी चले गए? तमाम सवाल हैं. पर जवाब धीरे-धीरे निकलकर सामने आ रहा है. इसके अलावा एमएस धोनी को सबसे बड़ा झटका तब लगा जब बीसीसीआई ने उन्हें कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया. इस वजह से धोनी के मन में सन्यास लेने की बात चलने लगी. खबर के अनुसार कॉन्ट्रेक्ट सूची से बाहर होने से धोनी निराश थे. वह सुशांत सिंह राजपूत की मौत से भी काफी अधिक परेशान हो गए थे. खैर, एमएस धोनी ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. पर आईपीएल में उनका बल्ला जरूर चलेगा और क्रिकेट फैंस को ये तोहफा 19 सितंबर को ही मिल जाएगा.
#SushantSinghRajput #MSDhoni #TeamIndia