Sushant Singh Rajput’s Visra report has come out on Tuesday. It was told in this report that Sushant Singh’s body has not been found to have any suspected chemicals or poison. It has been told in the report that no foul play has been found in Sushant’s body. However, a sample report of his ‘wash wash’ and nails is yet to come. After the report of the nails, it will be known whether there was any scuffle with Sushant before death.
सुशांत सिंह राजपूत की विसरा रिपोर्ट मंगलवार को सामने आ चुकी है. इस रिपोर्ट में बताया गया कि सुशांत सिंह के शरीर में किसी भी तरह के संदिग्ध रसायन या जहर नहीं पाया गया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि सुशांत के शरीर में किसी तरह का फाउल प्ले नहीं मिला है. हालंकि उनके ‘स्टमक वाश’ और नाखूनों की सैम्पल रिपोर्ट आना बाकी है. नाखूनों की रिपोर्ट आने के बाद ये पता चलेगा कि मौत से पहले सुशांत के साथ किसी तरह की हाथापाई हुई थी या नहीं.
#SushantSinghSuicideCase #SushantSinghVisceraReport #MumbaiPolice