While the coronavirus pandemic has been hard millions of people and hampered the education of students across the world, it appears to have been a boon for a 51-year-old Hyderabad man. For 33 years, Mohammad Nooruddin had been trying to clear his Class 10th examinations. But every year, he failed to pass in one subject - English - thereby failing to pass the SSC examination.
कोरोना संक्रमण को देखते हुए देश भर में लगे लॉकडाउन के बाद कई राज्य बोर्ड्स ने अपनी परीक्षाएं स्थगित की थीं. इससे बहुत से छात्रों को लगता है कि उन्हें इसका नुकसान हुआ है. लेकिन हैदराबाद के नुरुद्दीन के लिए कोरोना काल एक अवसर बनकर आया. सही कहा जाए तो इस साल उनकी किस्मत ने साथ दिया और वो 33 साल बाद दसवीं की परीक्षा पास कर पाए. बता दें कि कोरोना के चलते तेलंगाना राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण के चलते सभी छात्रों को पास करने का फैसला लिया था.
#Coronavirus #MohammadNooruddin #TelanganaBoardResult