The international passenger flight services within the nation will resume in a phased method throughout ‘Unlock 2.0’, the ministry of dwelling affairs mentioned in a press release on Monday. Within the wake of coronavirus outbreak, India suspended all of the home and worldwide flight providers within the final week of March. Whereas the home flights have began operations in restricted routes after a niche of two months, the worldwide flight providers will stay suspended until July 15.
देश अब अनलॉक-2.0 की ओर बढ़ रहा है. और लॉकडाउन के कारण बंद पड़े तमाम सेवाओं को धीरे-धीरे खोला जा रहा है. देश में अनलॉक-2 के लिए सोमवार रात गाइडलाइन जारी कर दी गई. गृह मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में कहा कि देश में अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ान सेवाएं ‘अनलॉक 2.0’ के दौरान चरणबद्ध तरीके से फिर से शुरू होंगी. अनलॉक के दूसरे फेज में भी मार्च के आखिरी हफ्ते से बंद अंतराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने पर कोई फैसला नहीं हुआ है. इससे पहले अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाएं को 15 जुलाई तक निलंबित रखने का फैसला लिया गया था.
#Coronavirus #COVID-19 #Unlock-2.0 #InternationalFlightServices