एक सितंबर से देश में अनलॉक 4 की शुरुआत हो रही है. ऐसे में सबकी नजर स्कूल और कॉलेज खोलने को लेकर सरकार के फैसले पर है. गृह मंत्रालय की ओर से जारी होने वाली गाइडलाइंस से पहले स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को साफ कर दिया है कि सरकार की ओर से स्कूल और कॉलेज खोलने को लेकर कोई निर्देश नहीं हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा कि अनलॉक को लेकर गृह मंत्रालय की ओर से जारी गाइडलाइंस में स्कूल और कॉलेज के खोलने से संबंधित कोई निर्देश नहीं हैं. और दिनभर की बड़ी खबरें.
Unlock 4 is starting in the country from September 1. In such a situation, everyone’s eyes are on the government’s decision to open schools and colleges. Before the guidelines issued by the Home Ministry, the Health Ministry has made it clear on Tuesday that there are no instructions from the government to open schools and colleges. Health Ministry Secretary Rajesh Bhushan said that in the guidelines issued by the Ministry of Home Affairs regarding the unlock, there are no instructions related to the opening of schools and colleges. And big news of the day.
#TopNews #Unlock4.0 #OneindiaHindi