The lockdown was announced across the country after the rapidly growing Corona cases. Now the unlocking process is going on in the country. In such a situation, the question in everyone’s mind is, will the government open schools and colleges that have been closed for 6 months? Before the guidelines issued by the Home Ministry, the Health Ministry has made it clear on Tuesday that there are no instructions from the government to open schools and colleges.
तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामलों के बाद पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा की गई थी. अब देश में अनलॉक की प्रक्रिया चल रही है. ऐसे में सबके मन में यही सवाल है कि क्या 6 महीने से बंद पड़े स्कूलों और कॉलेजों को सरकार खोलेगी? गृह मंत्रालय की ओर से जारी होने वाली गाइडलाइंस से पहले स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को साफ कर दिया है कि सरकार की ओर से स्कूल और कॉलेज खोलने को लेकर कोई निर्देश नहीं हैं.
#Unlock-4 #SchoolCollege #oneindiahindi