The Yogi government has sought information from Brahmins from DM across the state. According to the news of Aaj Tak, the Yogi government has sought information from the DM that till now how many Brahmins have applied for arms license and how many people have been given arms license. However, due to the possibility of a dispute in it, the administration later canceled the demand for this information.
योगी सरकार ने प्रदेशभर के जिलाधिकारियों से ब्राह्मणों को लेकर जानकारी मांगी है. आजतक की खबर के मुताबिक, योगी सरकार ने डीएम से जानकारी मांगी है कि अब तक कितने ब्राह्मणों ने शस्त्र के लाइसेंस के लिये आवेदन दिया है और कितने लोगों को शस्त्र लाइसेंस दिया गया है. हालांकि इसमें विवाद होने की आशंका के चलते प्रशासन ने बाद में इस जानकारी की मांग को निरस्त कर दिया है.
#UttarPradesh #CMYogiAdityanath #UPBrahminsPolitics