Union Public Service Commission released the result of Civil Services Examination-2019 on Tuesday. In this exam, Pradeep Singh has secured AIR 1 rank in UPSC Civil Services (Mains) Exam 2019. Jatin Kishore was in second place and Pratibha Verma in third place. In this examination, Simi Karan, a resident of Chhattisgarh Bhilai, has raised the value of her district and state by securing 31st rank.
संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विस परीक्षा-2019 का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया. इस परीक्षा में प्रदीप सिंह ने यूपीएससी सिविल सेवा (मेन्स) परीक्षा 2019 में AIR 1 रैंक हासिल की है. वहीं दूसरे स्थान पर जतिन किशोर और तीसरे स्थान पर प्रतिभा वर्मा रहीं. इस परीक्षा में छत्तीसगढ़ भिलाई की रहने वाली सिमी करन ने 31वीं रैंक हासिल करके अपने जिले और प्रदेश का मान बढ़ाया है.
#UpscResult2019 #UpscResult #SimiKaran