Top model and Miss India finalist Aishwarya Sheoran is making a lot of headlines on social media these days. Because Aishwarya has now earned such a big name in the field of studies. Aishwarya has secured 93 rank in UPSC CSE result. Aishwarya, who studies science, has achieved this position on the strength of her will. Aishwarya, 23, of Churu in Rajasthan, achieved success in the first attempt. His father is a colonel. The most surprising thing is that Aishwarya Sheoran cleared the Civil Services Examination for 10 months at home without coaching. And big news of the day. And big news of the day.
टॉप मॉडल और मिस इंडिया फाइनलिस्ट ऐश्वर्या श्योरान इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सूर्खियां बटोर रही हैं. क्योंकि ऐश्वर्या ने अब पढ़ाई के क्षेत्र में जो इतना बड़ा नाम कमाया है. UPSC CSE रिजल्ट में ऐश्वर्या ने 93 रैंक हासिल की है. साइंस की पढ़ाई करने वाली ऐश्वर्या ने अपनी इच्छाशक्ति के बल पर ये मुकाम हासिल किया है. राजस्थान के चूरू की 23 साल की ऐश्वर्या ने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की. इनके पिता कर्नल हैं. सबसे हैरान करने वाली बात तो ये है कि ऐश्वर्या श्योराण ने बिना कोचिंग के सिविल सर्विस परीक्षा 10 महीने घर पर तैयारी करके क्लियर की. और दिनभर की बड़ी खबरें.
#TopNews #AishwaryaSheoran #OneindiaHindi