North Korean leader Kim Jong-un is reportedly in a coma and his sister Kim Yo-jong will be exercising de facto control over national and international matters, several media outlets said quoting a former aide of South Korea’s late president Kim Dae-jung. Chang Song-min, who served Kim Dae-jung as a political affairs secretary and as head of the state affairs monitoring office, reportedly claimed in a social media post that no North Korean leader would entrust any of his authority to another person unless he was too sick to rule or was removed through a coup.
उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग के एक बार फिर से कोमा में चले जाने की खबर सामने आई है. इसके साथ ही दुनियाभर में कयासबाजी का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है. दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति किम डे-जंग के ऑफिसर रह चुके चान्ग सॉन्ग-मिन ने दावा किया कि किम जोंग उन कोमा में हैं। यही नहीं, पत्रकार रॉय कैली ने यहां तक कहा कि उन्हें लगता है कि किम की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही किम जोंग की गद्दी को लेकर तमाम तरह की बातें हो रही हैं. हालांकि इसका सबसे प्रमुख दावेदार किम जोंग की बहन किम यो-जोंग ही मानी जा रही हैं.
#KimJongUn #kimYoJong #OneindiaHindi