Coronavirus infection is steadily increasing. People are taking new measures to prevent this global epidemic. A smart key has been made from copper in Prayagraj, Uttar Pradesh, to rescue from Corona. It is being claimed that people will be able to escape from Corona using this key. People can use the smart key made of copper to open the door, receive mobile, operate ATM, open the car lock, press the lift button, etc.
कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। इस वैश्विक महामारी से बचाव के लिए लोग नए-नए उपाय कर रहे हैं। कोरोना से बचाव के लिए उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कॉपर से एक स्मार्ट चाबी बनाई है. दावा किया जा रहा है कि इस स्मार्ट चाबी के इस्तेमाल से लोग कोरोना से बच सकेंगे. कॉपर से बनी स्मार्ट की का उपयोग लोग दरवाजा खोलने, मोबाइल रिसीव करने, एटीएम चलाने, गाड़ी का लॉक खोलने, लिफ्ट का बटन दबाने आदि में कर सकेंगे।
#Coronavirus #smartKey #PrayagrajNews