Chetan Chauhan, the cricketer-turned-politician, passed away on Sunday. He had tested positive for the Covid-19 in July and was put on ventilator after his health deteriorated, affecting kidneys and causing blood pressure problems. He was initially admitted at SGPGI in Lucknow, and later moved to Gurugram’s Medanta hospital.
उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री चेतन चौहान की मौत हो गई है। कोरोना से संक्रमित होने के बाद चेतन चौहान को गुरुग्राम के मेदातां हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। मेदांता हॉस्पिटल में ही इलाज के दौरान किडनी फेल होने के चलते रविवार को उनका निधन हो गया। बता दें कि भारत ने जब साल 1983 में कपिल देव की कप्तानी में क्रिकेट वर्ल्डकप जीता था तो चेतन चौहान भी उस टीम का हिस्सा थे.
#ChetanChauhan #UPCabinetMinister #Coronavirus #OneindiaHindi