In the remote village Sirwadi in Rudraprayag district of Uttarakhand late on Sunday, cloudburst caused havoc in the village. If debris entered the houses of many people, the field-barn and footpaths were completely destroyed by the debris. After receiving the information of the incident, the administrative officials have left for the spot. The atmosphere of fear has been created in the village due to cloudburst.
देश के कई राज्यों में भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है. उत्तराखंड में भी भारी बारिश आफत बनी हुई है. प्रदेश के नदी नाले उफान पर हैं. इस बीच रुद्रप्रयाग जिले के दूर-दराज के गांव सिरवाड़ी में रविवार देर रात बादल फटने से गांव में तबाही मच गई. कई लोगों के घरों में मलबा घुस गया तो मलबे से खेत-खलिहान और पैदल रास्ते पूरी तरह चौपट हो गए हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं
#UttarakhandNews #RudraprayagRain #CloudBurst