The biggest news of this time… Vikas Dubey, the most wanted in the Kanpur shootout, has been arrested… Vikas Dubey has been arrested from Ujjain in Madhya Pradesh…. Cut the slip and went to see the temple .. It is being told that this morning Vikas Dubey reached Mahakaleshwar temple and at 9.55 am, Vikas Dubey shouted his name in front of the temple. Local media was also called on the spot. Along with the local media, the local police also reached in front of the Mahakaleshwar temple and arrested Vikas Dubey. It is being told that Vikas Dubey had given information about surrender to local media and police. After this the local police arrested him
इस वक्त की सबसे बड़ी खबर…कानपुर शूटआउट के मोस्टवॉन्टेड विकास दुबे को गिरफ्तार कर लिया गया है…विकास दुबे को मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार किया गया है…. बताया जा रहा है कि विकास दुबे ने महाकालेश्वर मंदिर की पर्ची कटाई और वो मंदिर में दर्शन के लिए गया था.. बताया जा रहा है कि आज सुबह ही विकास दुबे महाकालेश्वर मंदिर पहुंचा और सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर विकास दुबे ने मंदिर के सामने अपना नाम चिल्लाया. मौके पर स्थानीय मीडिया को भी बुला लिया गया था.स्थानीय मीडिया के साथ ही स्थानीय पुलिस भी महाकालेश्वर मंदिर के सामने पहुंची और विकास दुबे को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि विकास दुबे ने सरेंडर करने की सूचना स्थानीय मीडिया और पुलिस को दी थी. इसके बाद स्थानीय पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है
#KanpurEncounter #VikasDubey