Gangster Vikas Dubey, accused of Kanpur shootout scandal, was killed in an encounter with Uttar Pradesh Special Task Force. This encounter took place between 6 to 7 am on Friday morning. ADG Prashant Kumar of Kanpur Police in Uttar Pradesh held a press conference. He told the whole story of Vikas Dubey’s encounter. He said that earlier Vikas Dubey was asked to surrender but he fired with the intention of killing the policemen. After which the police fired on him in defense. And big news of the day.
कानपुर शूटआउट कांड का आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स के साथ एनकाउंटर में मार दिया गया. ये एनकाउंटर शुक्रवार सुबह 6 से 7 बजे के बीच हुआ. उत्तर प्रदेश में कानपुर पुलिस के एडीजी प्रशांत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने विकास दुबे के एनकाउंटर की पूरी कहानी बताई. उन्होंने कहा कि पहले विकास दुबे से सरेंडर करने के लिए कहा गया था लेकिन उसने पुलिसवालों को जान मारने की नियत से फायरिंग की. जिसके बाद बचाव में पुलिस ने उसपर गोली चलाई. और दिनभर की बड़ी खबरें.
#TopNews #VikasDubeyEncounter #OneindiaHindi