After the postmortem of Vikas Dubey in Kanpur, the body was cremated. On this occasion, his wife Richa Dubey, younger son and brother-in-law Dinesh Tiwari were present at Bhairav Ghat. But Richa was enraged at the questions of media persons at the ghat. During this, Vikas Dubey’s wife Richa also used offensive language. With this, he said, ‘Run away, I will teach him the same lesson as you have done. I will also pick up the gun if needed
कानपुर में विकास दुबे का पोस्टमॉर्टम होने के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस मौके पर भैरव घाट पर उसकी पत्नी रिचा दुबे, छोटा बेटा और बहनोई दिनेश तिवारी मौजूद थे. लेकिन घाट पर रिचा मीडियाकर्मियों के सवालों पर भड़क गईं. इस दौरान विकास दुबे की पत्नी रिचा ने आपत्तिजनक भाषा का भी इस्तेमाल किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ‘भाग जाओ, जिसने जैसा सलूक किया है, उसको वैसा ही सबक सिखाऊंगी. अगर जरूरत पड़ी तो बंदूक भी उठाऊंगी’.
#VikasDubey #VikasDubeyEncounter #UPSTF