Royal Challengers Bangalore captain Virat Kohli can’t seem to wait for the 13th season of the Indian Premier League to IPL begin. The 31-year-old on Tuesday took to his Twitter account to share pictures of hi, with his RCB teammates with two emojis implying the countdown to IPL 2020.
कोरोना वायरस की वजह से भारत में अभी तक क्रिकेट गतिविधियां शुरू नहीं हो पाई हैं। हालांकि कुछ क्रिकेटरों ने व्यक्तिगत तौर पर आउटडोर ट्रेनिंग शुरू कर दी है। वहीं दूसरी तरफ 29 मार्च से स्थगित हो रहे आईपीएल 2020 के साथ भारतीय क्रिकेट की वापसी होगी। इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन 19 सितंबर से 8 नवंबर के बीच यूएई में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए अब खिलाड़ियों ने अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है।
#ViratKohli #ViratKohliPhoto #IPL2020