Weather Report: IMD ने इन राज्यों में जताई बारिश की संभावना, UP-Bihar में भी अलर्ट वनइंडिया हिंदी

Weather Report: IMD ने इन राज्यों में जताई बारिश की संभावना, UP-Bihar में भी अलर्ट वनइंडिया हिंदी

As monsoon rains batter southern parts of the country, Kerala will continue to experience heavy showers during the next 24 hours, Indian Meteorological Department said Saturday. Coastal and interior Karnataka and Tamil Nadu will experience similar conditions for the next 3 days. Red and orange alerts have been issued in various districts of monsoon hit Kerala. For today, a red alert has been issued in Idukki, Malappuram, Kozhikode, Wayanad & Kannur districts. For August 9, orange alert has been issued in Pathanamthitta, Alapuzha, Kottayam, Ernakulam, Thrissur, Palakkad and Kasargod districts.
देश के कई राज्य अभी बाढ़ की चपेट में है. लेकिन इस बीच मौसम विभाग से चिंता बढ़ाने वाली खबर आई है. जिसके मुताबिक बिहार, यूपी, समेत कई राज्यों भारी बारिश की आशंका जताई है.मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और आसपास के मैदानी इलाकों में 9 से 11 अगस्त 2020 के दौरान बहुत भारी वर्षा के साथ उत्तर पश्चिमी भारत में वर्षा की गतिविधि 9 अगस्त से बढ़ने की संभावना है। आईएमडी के अनुसार 8 अगस्त के बाद इसके उत्तरी हिस्से में शिफ्ट होने का संभावना है जिसकी वजह से 9 अगस्त को बंगाल की खाड़ी के उत्तर में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण 9 अगस्त के बाद पूर्वी और मध्य भारत में भारी बारिश की आशंका है।
#MausamVibhag #IMD #WeatherForcast #OneindiaHindi

IMD,Mausam Vibhag,Monsoon