In the capital Delhi on Sunday, it has caused more havoc than rain relief. Due to rain in Delhi, the water overflow became so much that 10 houses adjacent to a drain were washed away. This incident is with the ITO. According to the information, the incident happened in Anna Nagar near ITO. There, 10 water slums near the drain were washed away. A video of this incident has also surfaced … In the video you can see how the houses near the drain were piled up like cards and the drain The swift flow of the houses took away with them.
राजधानी दिल्ली में रविवार को बारिश राहत से ज्यादा आफत का कहर बनकर बरसी है। दिल्ली में बारिश की वजह से पानी का ओवरफ्लो इतना ज्यादा हो गया कि एक नाले से सटे 10 घर पानी में बह गए। ये घटना ITO के पास की है। जानकारी के मुताबिक, यह हादसा ITO के पास अन्ना नगर में हुआ। वहां नाले के पास बनी 10 झुग्गियों को पानी बहाकर ले गया।इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है …वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह नाले के पास बने घर कैसे ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गए और नाले का तेज बहाव घरों को अपने साथ बहा ले गया।
#WeatherUpdate #DelhiNCRRain #ITO