The weather has changed in Delhi-NCR. The weather has become pleasant due to heavy rains … Let us tell you that the process of heavy rains in the capital Delhi continues from Tuesday morning. Due to the continuous rains, many areas have been flooded. At the same time, due to dense clouds in the sky, darkness has covered itself during the day. The Meteorological Department has issued a warning of heavy rain in Delhi for the next two days. The Meteorological Department says that heavy rainfall is expected in Delhi and surrounding areas.
दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने करवट ली ..मूसलाधार बारिश से मौसम सुहावना हो गया है…आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में तेज बारिश का सिलसिला मंगलवार सुबह से ही जारी है. लगातार हो रही बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया है. वहीं, आसमान में घने बादलों के होने के कारण दिन में ही अंधेरा छा गया है. मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले दो दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश का अनुमान है.
#WeatherUpdate #DelhiNCRRain