Every year we celebrate World UFO Day for creating awareness among people about unidentified flying objects. The World UFO Day is celebrated by a few people on June 24 and some other celebrate it on July 2. World UFO Day is celebrated on June 24 as on that date it was reported that aviator Kenneth Arnold had seen a UFO in the United States of America. Whereas July 2 is celebrated as World UFO Day as on July 2, 1947, a UFO had supposedly crashed in Roswell, New Mexico. Read here to more about it.
धरती के परे भी कहीं जीवन है क्या. जीवन है तो क्या वहां इंसान जैसा कोई जीव रहता है. अगर रहता है तो वो किस हाल में है. कितना विकसित या अविकसित है. क्या वो धरती पर नजर रख रहा है. क्या वो धरती पर आता जाता है. ये सब ऐसे सवाल हैं जो हजारों सालों से पृथ्वी पर इंसान के दिलो दिमाग में रहा है. इस सवाल के हल के लिए आज भी पूरा विज्ञान पूरी शिद्दत के साथ जुटा हुआ है, लेकिन दुर्भाग्यवश अभी तक पुख्ता तौर पर कुछ हाथ नहीं लगा है. हां कुछ यूएफओ देखने के दावे जरूर किए जाते हैं. इसीलिए हर साल 2 जुलाई को ‘विश्व यूएफओ दिवस’ मनाया जाता है. विश्व यूएफओ दिवस एक जागरूकता दिवस के रूप में मनाया जाता है।
#WorldUFODay #UFO #America #OneindiaHindi