जैसलमेर। राजस्थान में चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां के धोरों से (रेतीली जमीन) आग निकल रही है। आग की लपटें उठती देख इलाके में दहशत है। जमीन से आग किस वजह से निकल रही है। इसका अभी पता नहीं चल पाया है। इस रहस्यमयी आग को देखने के लिए लोगों में मौके पर पहुंचने की होड़ मची हुई है। जानकारी के अनुसार राजस्थान के जैसलमेर जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास लोंगेवाला सड़क मार्ग पर बंजारों की ढाणी है। यहीं की जमीन में से आग निकल रही है। खास बात यह है हाल ही बारिश होने पर आग बुझी नहीं है।