पीएम नरेंद्र मोदी ‘इंडिया अइडियाज समिट’ में कहा कि हम सभी इस बात पर सहमत है कि दुनिया को बेहतर भविष्य की जरूरत है. हम सभी को एकसाथ आकर बेहतर भविष्य देना होगा. मैं पूरी तरह से मानता हूं कि भविष्य को लेकर अप्रोच मानव केंद्रित होना चाहिए. पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैन्युफैक्चरिंग की घरेलू कैपसिटी को बढ़ाना होगा.फाइनेंशल संस्थाओं को मजबूत करना होगा. उन्होंने आगे कहा कि आज के वक्त में दुनिया भारत की तरफ देख रही है. ऐसा इसलिए हैं क्योंकि भारत खुलेपन, अवसरों और टेक्नॉलजी का एक बेहतरीन मिश्रण है. भारत के नागरिकों और प्रशासन खुलेपन को प्रोत्साहित करते हैं. #NarendraModi #PMModi #IndiaIdeasSummit