आत्मनिर्भर गांव रायमलवाड़ा : जो काम सरकार ना कर सकी वो ग्रामीणों ने 50 ट्रैक्टरों से कर दिखाया

आत्मनिर्भर गांव रायमलवाड़ा : जो काम सरकार ना कर सकी वो ग्रामीणों ने 50 ट्रैक्टरों से कर दिखाया

जोधपुर। आत्मनिर्भर गांव देखना है तो सीधे चले आइए राजस्थान। यहां के जोधपुर जिला मुख्यालय से 80 किलोमीटर दूर एक गांव है रायमलवाड़ा। जोधपुर जिले लोहावट उपखंड का यह गांव केस स्टडी है कि किस तरह खुद के दम पर वो करके दिखाया जा सकता है जो सरकार भी नहीं कर पाई। राजस्थान के पिछड़े इलाके में से एक गांव रायमलवाड़ा के लोगों ने यहां पशुओं के लिए चारे की उपलब्धता की समस्या खत्म करने की दिशा में कदम बढ़ाया है। सफलता भी मिलने लगी है। इस बात का सबूत है गांव की 20 बीघा गोचर भूमि में खड़ी सेवण घास।

Jodhpur, Rajasthan, self-reliant