बाजार में बिना मास्क व सोशल डिस्टेसिंग के बिना मिले लोग

बाजार में बिना मास्क व सोशल डिस्टेसिंग के बिना मिले लोग

बाजार में बिना मास्क व सोशल डिस्टेसिंग के बिना मिले लोग
- पुलिस व नगर निगम का संयुक्त जांच अभियान, 24 चालान बनाए
जोधपुर.
कोरोना के बढ़ते खतरे को रोकने के लिए पुलिस व नगर निगम ने सोमवार रात जालोरी गेट व आस-पास के क्षेत्र में संयुक्त जांच अभियान चलाकर बगैर मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग की पालना न करने वालों के २४ चालान बनाए। इस दौरान जगह-जगह न सिर्फ भीड़ नजर आई, बल्कि कई लोगों ने मास्क भी नहीं लगाए थे।
पुलिस उपायुक्त (पूर्व) धर्मेन्द्रसिंह यादव के नेतृत्व में पुलिस व निगम के अधिकारी रात आठ बजे जालोरी गेट के पास पहुंचे। पुलिस के जवानों व निगम कर्मचारियों ने आस-पास के बाजारों में दुकानें, राह चलते लोगों की जांच की। कई लोग बिना मास्क मिले। दुकानों व सड़कों पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते नजर नहीं आए।
हैयर सैलून में भी सरकारी गाइड लाइन की पालना नहीं हो रही थी। न तो सेनेटाइजेशन किया गया था और न ही ग्राहक व दुकानदार ने मास्क पहन रखे थे। फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी के साथ २४ चालान बनाए गए।
दुकानदार बोले, सुबह से ग्राहकी नहीं हुई
पुलिस व निगम अधिकारी सरकारी गाइड लाइन की पालना न करने वाली दुकानों में पहुंचे तो दुकानदार सकते में आ गए। कुछ दुकानदारों ने तो यहां तक कह दिया कि दुकान में सुबह से ग्राहकी तक नहीं हुई।

Jodhpur crime news,Corona preventation activity by police-nigam