नई दिल्ली-अयोध्या में 5 अगस्त को होने वाली भूमि पूजन और आधारशिला कार्यक्रमों को लेकर तो भव्य तैयारियां चल ही रही हैं, अमेरिका में भी इसके लिए खास इंतजामात किए गए हैं। खासकर न्यूयॉर्क के प्रतिष्ठित और विश्व विख्यात टाइम्स स्क्वॉयर पर उस दिन गजब ही रौनक दिखने वाली है। शिलान्यास कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना देने के लिए न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वॉयर की सारी होर्डिंग्स पहले ही खरीद ली गई हैं, जहां 5 अगस्त के दिन सिर्फ भगवान राम ही राम और उनकी पवित्र अयोध्या नगरी ही नजर आएगी। आयोजकों का कहना है कि ऐसे मौके सदियों में नहीं, बल्कि पूरे मानव जीवन में एक बार ही मिलते हैं।