जयपुर। बस में यात्रियों के बीच सीट को लेकर अक्सर झिक-झिक होती रहती है। कोई नई बात नहीं है। नई बात तो आज हम बता रहे हैं आपको। यहां एक महिला ने चालक वाली सीट ही रोक ली। उसने चालक सीट पर ऐसा कब्जा जमाया कि लाख समझाने के बावजूद सीट छोड़ने को तैयार नहीं हुई। इसमें सबसे मजेदार बात तो यह है कि इस महिला यात्री ने चालक को बस में किसी दूसरी सीट पर बैठकर बस चलाने तक की नसीहत दे डाली। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इसे वीडियो में चालक और महिला यात्री के बीच मजेदार संवाद होता है, जो राजस्थान की भाषा है। हालांकि वीडियो राजस्थान में कहां का इसका पता नहीं चल पाया है। वीडियो में सोशल प्लेटफार्म पर खूब शेयर किया जा रहा है।