अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का जोधपुर में करोड़ों का बंगला सील, नोटिस चस्पां

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का जोधपुर में करोड़ों का बंगला सील, नोटिस चस्पां

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का जोधपुर में करोड़ों का बंगला सील, नोटिस चस्पां
- रिश्वत के आरोप में पकड़े जाने पर तलाशी लेने पहुंची थी एसीबी, घरवालों न मिलने पर बंगला सील किया
- अशोक उद्यान के सामने केशव नगर में है करोड़ों का बंगला
जोधपुर.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने अशोक उद्यान के सामने केशव नगर स्थित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृतलाल जीनगर का बंगला मंगलवार सुबह सील कर नोटिस चस्पां किया। रायसिंहनगर में रिश्वत लेते पकड़े जाने के बाद एसीबी मकान की तलाशी लेने गई थी, लेकिन घरवालों के न मिलने पर बंगला सील किया गया।
ब्यूरो के उप महानिरीक्षक डॉ विष्णुकांत ने बताया कि श्रीगंगानगर जिले के रायसिंह नगर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृतलाल जीनगर को रिश्वत लेते पकड़ा गया है। उनसे जुड़ा एक बंगला जोधपुर में अशोक उद्यान के सामने केशव नगर में होने की सूचना मिली। जिसकी तलाशी लेने के लिए ब्यूरो की विशेष विंग के एएसपी डॉ दुर्गसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में निरीक्षक रमेश खिडि़या व टीम को मौके पर भेजा गया, लेकिन मकान बंद मिला। वहां कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था। बंगले में एक मोपेड खड़ी थी।
एेसे में तलाशी होने तक ब्यूरो ने गवाहों के सामने बंगले के मुख्य द्वार पर लॉक लगाकर सील कर दिया। साथ ही नोटिस भी चस्पां कर दिया गया। तलाशी होने व सील खुलने तक कोई भी व्यक्ति मकान में प्रवेश नहीं कर पाएगा। अन्यथा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Jodhpur crime news,Anti curruption bureau