मोदी विरोध में वामपंथी न्यायपालिका का विरोध करने लगे : जीवीएल नरसिम्हा राव

मोदी विरोध में वामपंथी न्यायपालिका का विरोध करने लगे : जीवीएल नरसिम्हा राव

बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा कि 2014 में मोदी के प्रधानमंत्री बन जाने के बाद एक तबके में विरोध की भावना है. आज भी मीडिया पर ज्यादा प्रभाव कांग्रेस और लेफ्ट जैसी विचारधारा वाले लोग मौजूद हैं. वामपंथी दलों को बहुत कष्ट है क्योंकि वो जेएनयू तक ही सीमित रह गए हैं. आप गलत राजनीति कर रहे हैं दोष आपको खुद पर देना चाहिए. आपने बाबर बड़ा महान था और अच्छा था इतिहास में ये बदलाव आपने किए हैं. ये लोग मोदी जी को पचा नहीं पा रहे हैं.
#DeshKiBahas #PrashantBhushan #SupremeCourt

Desh ki bahas,Supreme Court,Prashant Bhushan