नो स्कूल नो फीस को लेकर 31 अगस्त को राजस्थान बंद

नो स्कूल नो फीस को लेकर 31 अगस्त को राजस्थान बंद


31 अगस्त को होगा राजस्थान बंद
व्यापार मंडल, करणी सेना का मिला अभिभावकों को समर्थन
नो स्कूल, नो फीस को लेकर पहली बार राजस्थान बंद 31 अगस्त को होगा। संयुक्त अभिभावक समिमि के बैनर तले होने वाले इस बंद को शहर के कई व्यापार संगठनों, सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों सहित करणी सेना ने समर्थन दिया है।समिति के संयोजक सुशील शर्मा और प्रवक्ता ईशान शर्मा ने कहा कि स्कूल मालिक लगातार फीस जमा करवाने का दबाब डाल रहे हैं लेकिन सरकार कोई निर्णय नहीं ले रही। सरकार की चुप्पी से अभिभावक खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। ऐसे में सरकार को नींद से जगाने के लिए और फीस माफ किए जाने की मांग को लेकर स्वैच्छिक राजस्थान बंद का आह्वान किया गया है। शनिवार को आयोजित एक प्रेसवार्ता में समिति के महामंत्री मनीष विजयवर्गीय ने बताया कि बंद के समर्थन को लेकर समिति के पदाधिकारियों ने जयपुर और प्रदेश के व्यापार मंडलों, सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों से सम्पर्क किया था। प्रदेश के 450 से अधिक संगठनों ने बंद का समर्थन करते हुए समिति का साथ दिया है। उन्होंने कहा कि यदि अभिभावकों कीपीड़ा की ओर ध्यान नहीं दिया गया तो अभिभावक चुप नहीं बैठेंगे वह अपना हक लेकर रहेंगे।

no school no fees,rajasthan band