कानपुर। मार्वल मूवीज की स्पाइडर मैन फिल्म तो आप सभी ने देखी होगी। आप में से बहुत सारे लोग तो मार्वल सीरीज के फैंस भी होंगे। फिल्म में पीटर पार्कर स्पाइडर मैन बना है। लेकिन जो आज हम आपको बताने जा रहे है वो कोई फिल्मी कहानी नहीं, बल्कि हकीकत है। जी हां, उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले एक सात के बच्चा यसार्थ सिंह गौर स्पाईडर मैन की तरह से दीवारों पर पलक झपकते चढ़ जाता है। बच्चे को देखकर बड़े-बड़े हैरान रह जाते है। बता दें कि यह 7 साल का बच्चा अब खूब सुर्खियां बटोर रहा है।