Former Samajwadi Party leader Amar Singh has died in a hospital in Singapore. He was running ill for the last several days. He was undergoing treatment at a hospital in Singapore. A few days ago his kidney was transplanted. He died on Saturday afternoon. A wave of mourning has run across political circles on the death of Amar Singh. Prime Minister Narendra Modi has condoled the demise of Amar Singh.
समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह का सिंगापुर के एक अस्पताल में निधन हो गया है. वो पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. उनका सिंगापुर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था. कुछ दिनों पहले ही उनका किडनी ट्रांसप्लांट किया गया था. शनिवार दोपहर उनका निधन हुआ है. अमर सिंह के निधन पर राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमर सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
#AmarSinghDied #PMModiTweet #oneindiahindi