Corona virus continues to wreak havoc in the country. Every day Corona cases are setting new records. But Corona control appears to be taking place in the capital Delhi amid increasing corona cases. Corona’s positivity rate is starting to decrease. It is being claimed that Delhi has moved towards herd immunity. Delhi CM Arvind Kejriwal feels the same. Kejriwal believes that about one-third of the country’s capital has acquired immunity.
देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. हर दिन कोरोना के मामले नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. लेकिन बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच राजधानी दिल्ली में कोरोना कंट्रोल होता दिख रहा है. कोरोना का पॉजिटिविटी रेट घटने लगा है. दावा किया जा रहा है कि दिल्ली हर्ड इम्युनिटी की ओर बढ़ चली है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को भी यही लगता है. केजरीवाल का मानना है कि देश की राजधानी के करीब एक तिहाई लोग इम्युनिटी हासिल चुके हैं।
#HerdImmunityInDelhi #ArvindKejriwal #Coronavirus