Coronavirus India: देश में मरीजों की संख्या 10.38 लाख पार, 34,884 नए केस वनइंडिया हिंदी

Coronavirus India: देश में मरीजों की संख्या 10.38 लाख पार, 34,884 नए केस वनइंडिया हिंदी

Corona has created a furore in the country …. According to the data released by the Ministry of Health, 34,884 new COVID-19 cases have occurred in India in the last 24 hours. With this, the total number of corona infections in the country has reached 10,38,716. According to the data released by the Health Ministry on Saturday, a total of 10,38,716 positive cases of Corona have been reported so far. At the same time, 34,884 new cases have been registered in the last 24 hours i.e. one day while 671 people have died. So far 26273 people have lost their lives in the country from Corona.
देश में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है….स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए आंकड़ो के मुताबिक भारत में बीते 24 घंटे में 34,884 नए COVID-19 मामले आए हैं. इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 10,38,716 पर पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना के अब तक कुल 10,38,716 पॉजिटिव मामले आए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे यानी एक दिन में 34884 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि 671 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना से अब तक 26273 लोगों की जान जा चुकी है. हालांकि, अब तक 653751 लोग इस वायरस को मात देने में सफल रहे हैं. रिकवरी रेट 62.93 प्रतिशत पर पहुंच गया है.देश में कोरोना के मामलों में तेजी के साथ टेस्टिंग की रफ्तार को भी बढ़ाया जा रहा है.
#Coronavirus #Covid19

Coronavirus India Update, Unlock1, New Covid Case India